Surprise Me!

Ram Rahim ने Payroll परJail से बाहर आते ही किया Online Satsang, शामिल हुए कई BJP नेता |

2022-10-20 31 Dailymotion


मर्डर और यौन शोषण के मामले में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम ने जेल से पैरोल पर बाहर आते ही ऑनलाइन सत्संग शुरू कर दिया है. ऑनलाइन सत्संग (Online Satsang) में करनाल पंचायती चुनाव में खड़े उम्मीदवारों और बीजेपी के कई नेताओं ने हिस्सा लिया, जो अब चर्चा में का विषय बना हुआ है. हालांकि, राम रहीम से 'आशीर्वाद' लेने के मामले में विवाद बढ़ने के बाद नेताओं ने सफाई दी और कनेक्शन ना होने के बयान दिए हैं.

#RamRahim #BJPMinister #SupremeCourt #TiharJail #OnlineSatsang #Rajasthan #BJPGovernment #Congress #HWNews